राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

तीन दिनों तक चलेगा महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र

Image Source: ANI Photo

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) का तीन दिवसीय विशेष सत्र शनिवार से शुरू हो रहा है। इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। कालिदास कोलंबकर (Kalidas Kolambkar) को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। वह सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक पराग अलवानी ने कहा कि सत्र का माहौल काफी अच्छा होने वाला है। क्योंकि महाराष्ट्र की जनता ने पहली बार किसी गठबंधन को इतना बड़ा बहुमत दिया है। आज सभी विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। विधायकों में बहुत उत्साह होगा। क्योंकि, कई विधायक दोबारा चुन कर आए हैं और कुछ इस बार नए चेहरे भी नजर आएंगे।

मुझे लगता है कि विपक्षी पार्टियों के विधायक अच्छे कामों के लिए सहयोग करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि महायुति को जनता ने अच्छा बहुमत दिया है। हमारी सरकार बनी है। गृह विभाग किसके पास रहेगा। यह तो पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं, वह खुश हैं। वहीं, पहली बार विधानसभा का चुनाव जीतने वाले अशोक खता ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र संगमनेर विधानसभा से निर्वाचित होने पर बेहद उत्साहित हूं। लोगों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, वह वाकई बहुत बड़ा है। आज जब मैं पहुंचा और अपनी कार से बाहर निकला, तो सभी ने मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां तक ​​कि मीडिया ने भी मेरा बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया।

Also Read : पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने किया नशा मुक्ति अभियान का उद्घाटन

इससे मुझे लगता है कि मेरे मतदाताओं ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, वह जायज है और उन्हें भी आज गर्व महसूस होना चाहिए। मुझे जो सम्मान मिल रहा है, वह सिर्फ मेरे लिए नहीं है; यह मेरे मतदाताओं और मेरे तालुका का सम्मान है। उन्होंने कहा कि शपथ लेने के बाद कोशिश रहेगी कि उनकी विधानसभा में जो पानी की समस्या है उसे दूर करें। शपथ लेने जा रहे शिवसेना नेता और नवनिर्वाचित विधायक अम्श्य पडवी ने कहा है कि हमें विकास के वादे पर चुना गया था। पिछले विधायक विकास करने में विफल रहे, और इसलिए मुझे काम के प्रति मेरी प्रतिबद्धता के आधार पर चुना गया है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शपथ ले ली है और वह नाराज नहीं हैं, वह खुश हैं।

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *