Sharad Pawar Birthday: एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार आज (गुरुवार) को अपना 84वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान शरद पवार के समर्थक उनके लिए केक लेकर आए और शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया। एनसीपी-एसपी प्रमुख को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। इतना ही नहीं, जन्मदिन के मौके पर शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार उनसे मिलने पहुंचे और उन्हें बधाइयां दीं।
शरद पवार ने काटा केक
अपने जन्मदिन के अवसर पर शरद पवार ने कटार से केक काटा और अपनों के साथ बर्थडे मनाया। इस दौरान पार्टी के नेता उन्हें घेरे हुए नजर आए। प्रफुल पटेल, छगन भुजबल और सुनील तटकरे से लेकर तमाम वह नेता भी शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे, जो अजित पवार के साथ बगावत कर चाचा शरद पवार से अलग हो गए थे। अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार के साथ शरद पवार के घर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं।
read more: सहयोगियों के बयान पर कांग्रेस की चुप्पी
हाल ही में जारी हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राकांपा-एसपी ने महज 10 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई। वहीं महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, राकांपा-एसपी, शिवसेना-यूबीटी) ने 46 सीटों पर जीत हासिल की थी।
शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीतिक के चाणक्य माने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में जिस तरह से सियासी बाजी पलटी और महायुति ने बंपर जीत हासिल की, ऐसे में एमवीए को करारी हाल मिली। इसमें भी जिस तरह का नुकसान शरद पवार की पार्टी को पहुंचा है, उसके बाद उनकी पार्टी के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे।
read more: भाजपा सरकार की तरह तेलंगाना का काम