अमरावती। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अन्नामय्या जिले (Annamayya District) में एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसा चित्तूर-कडपा राष्ट्रीय राजमार्ग (Chittoor Cuddapah National Highway) पर रामपुरम मंडल में कोठापल्ली क्रॉस के पास रविवार तड़के दो कारों की आमने-सामने टक्कर से हुआ। हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को कडपा स्थित राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान लक्ष्मम्मा (Lakshmamma), चिन्नक्का (Chinnakka), नरसैया (Narsaiya) और कार चालक राजा रेड्डी (Raja Reddy) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें- http://अतीक अहमद की हत्या से स्तब्ध हूं: ममता
वाईएसआर कडप्पा जिले के बुडवेल की लक्ष्मम्मा को लकवा मार गया था और उनके परिवार के सदस्य उन्हें एक कार में इलाज के लिए चित्तूर जिले के विरुपाक्षपुरम ले जा रहे थे। हालांकि, जिस कार में वे यात्रा कर रहे थे, वह कोठापल्ली क्रॉस के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई। लक्ष्मम्मा, उनके बेटे नरसैया और ड्राइवर राजा रेड्डी की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य रिश्तेदार चिन्नक्का और हर्षवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गए। चिन्नाका ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रायचोटी से कडपा जा रही कार में सवार तीन लोग टक्कर में घायल हो गए। उन्हें रिम्स कडप्पा में भर्ती कराया गया था। (आईएएनएस)