मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि 2014 में उनके सरकार बनाने से पहले देश के गांवों में अराजकता का माहौल था। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उस समय की सरकार ने इसकी परवाह नहीं की। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार की शाम महाराष्ट्र के यवतमाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने 49 सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया। इसी मौके पर उन्होंने कांग्रेस और उसकी पिछली सरकारों पर हमला किया। PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री ने बुधवार को ही देश के नौ करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त भी जारी की। यवतमाल से पहले मोदी तमिलनाडु के थूथुकुडी में थे। उन्होंने वहां 17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं की नींव रखी थी। थुथूकुडी से पहले 27 फरवरी को वे तमिलनाडु के तिरुपुर और केरल के तिरुवनंतपुरम भी पहुंचे थे। PM Narendra Modi
बहरहाल, बुधवार को यवतमाल में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- साल 2014 से पहले देश के गांवों में अराजकता थी। लेकिन तत्कालीन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं थी। आजादी से लेकर 2014 तक देश के गांवों में अराजकता का माहौल था। उन्होंने कहा- पहले एक सौ में से केवल 15 परिवारों को पाइप के माध्यम से पानी मिलता था। इसे समाप्त करने के लिए मैंने हर घर जल की गारंटी दी। अब सौ में से 75 ग्रामीण परिवारों को पाइप के माध्यम से पानी मिलता है। उन्होंने यवतमाल में महाराष्ट्र के एक करोड़ आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की। PM Narendra Modi
यह भी पढ़ें:
सरकार बचाने में लगी कांग्रेस
भारतीय रॉकेट पर चीनी झंडे से विवाद