पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने गुरुवार को अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को दोपहर के भोज का न्योता देकर सबको चौंका दिया है। दिग्गज मराठा नेता शरद पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी न्योता दिया है। Maharashtra politics sharad pawar
उन्होंने दो मार्च को बारामती में अपने आवास पर दोनों नेताओं को बुलाया है। एनसीपी पर दावेदारी को लेकर चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद शरद पवार और अजित पवार दोनों पहली बार आमने सामने होंगे।
दोनों की इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि अजित पवार ने पिछले कुछ दिनों में शरद पवार और बेटी सुप्रिया सुले पर निजी हमले किए है। इतना ही नहीं वे अपनी पत्नी को लोकसभा चुनाव में बारामती से उतारने की योजना बना रहे हैं, जहां से सुप्रिया सुले सांसद हैं।
बताया जा रहा है कि शरद पवार ने दो मार्च को बारामती आवास पर लंच के लिए मुख्यमंत्री शिंदे और दोनों उप मुख्यमंत्रियों, अजित पवार और देवेंद्र फड़नवीस को निमंत्रण दिया।
दरअसल, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बारामती दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में शरद पवार ने उनके इस दौरे को लेकर खुशी जाहिर की। शरद पवार ने निमंत्रण पत्र में लिखा है- राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार बारामती आ रहे हैं और बारामती में नमो महारोजगार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उनकी यात्रा को लेकर मैं बेहद खुश हूं। Maharashtra politics sharad pawar
इसलिए मैं कार्यक्रम के बाद उनके अन्य कैबिनेट सहयोगियों को अपने आवास पर भोजन के लिए निमंत्रण देना चाहूंगा। Maharashtra politics sharad pawar