कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम बेंगलुरू में होगी। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने सायं साढ़े सात बजे यह बैठक बुलाई है। हाल ही के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित कांग्रेस के सभी विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों और कर्नाटक से सांसदों को इस बैठक में आमंत्रित किया गया है।
यह बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की सिद्दारमैया (Siddaramaiah) को कर्नाटक का मुख्यमंत्री और डी.के. शिव कुमार (DK Shivakumar) को उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद बुलाई गई है।