मुंबई। महाराष्ट्र की बारामती सीट से लोकसभा का चुनाव हार जाने के बाद अब अजित पवार की पत्नी राज्यसभा के जरिए संसद पहुंचेंगी। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को पार्टी की ओर से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। सुनेत्रा पवार ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। एनसीपी के सांसद प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट का चार साल का कार्यकाल बचा है।
गौरतलब है कि सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की बारामती सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उनके सामने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले थीं। चुनाव में सुनेत्रा अपनी ननद सुप्रिया सुले से डेढ़ लाख से ज्यादा वोट से हार गई थीं। बहरहाल, महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने बताया है कि पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्यों ने सुनेत्रा पवार को राज्यसभा सीट देने का फैसला आम सहमति से किया है। कई लोग वह सीट चाहते थे, लेकिन चर्चा के बाद हमने फैसला किया है कि सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। मैं इस फैसले से बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं। पहले छगन भुजबल के इस सीट से राज्यसभा जाने की चर्चा थी।