मुंबई। महाराष्ट्र की बारामती सीट पर इस बार हाई प्रोफाइल मुकाबले की घोषणा हो गई। शरद पवार गुट की एनसीपी की ओर से सुप्रिया सुले के नाम की घोषणा होने के साथ ही अजित पवार गुट ने सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया। अजित पवार ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी पत्नी इस बार बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगी। एनसीपी अजित गुट के नेता सुनील तटकरे ने शनिवार को सुनेत्रा पवार के नाम की घोषणा की। गौरतलब है कि अजित और सुप्रिया चचेरे भाई-बहन हैं। इस रिश्ते से सुप्रिया और सुनेत्रा ननद-भाभी हैं।
बहरहाल, एनसीपी शरद पवार गुट ने शनिवार शाम को ही राज्य की पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। इसके कुछ देर बाद एनसीपी अजित गुट ने बारामती से अपने उम्मीदवार की घोषणा की। गौरतलब है कि बारामती सीट 57 सालों से पवार परिवार का गढ़ है। शरद पवार ने 1967 में पहली बार बारामती से विधानसभा चुनाव जीता था। वे 1972, 1978, 1980, 1985 और 1990 के विधानसभा चुनावों में वहां से लगातार जीते। इसके बाद शरद पवार 1991, 1996, 1998 और 2004 में बारामती से लगातार सांसद चुने गए। उन्होंने 2009 में अपनी बेटी सुप्रिया को ये सीट सौंप दी थी। सुप्रिया सुले ने 2009, 2014 और 2019 में इस सीट से जीत दर्ज की। सुनेत्रा पहली बार चुनाव में उतरी हैं।
यह भी पढ़ें: