ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे जिले के एक गांव से पुलिस ने नौ लाख रुपये मूल्य का 90 किलोग्राम गांजा बरामद (90 Kg Ganja Recovered) कर इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। स्वापक रोधी शाखा के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को खुफिया सूचना मिलने पर बदलापुर शहर के पास बलपाड़ा गांव (Balpada Village) में एक कार को रोका और उसमें से 90 किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)
Tags :Maharashtra