भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रायबरेली से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी की रायबरेली में हार होने वाली है। मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछली बार अमेठी से हारकर केरल तक भागे थे। वायनाड से हार की आशंका को देखते हुए राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। स्मृति ईरानी ने अमेठी में पांच साल तक काम किया है और उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में पांच विधानसभा में से चार में कांग्रेस (Congress) की जमानत जब्त कराई। उन्होंने आगे कहा कि यूपी का माहौल मोदीमय हो चुका है। Mohan Yadav
पुराना रिकॉर्ड भी हम तोड़ने जा रहे हैं। राहुल गांधी (Mohan Yadav) अब अमेठी की बजाए रायबरेली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो रायबरेली की जनता उनका इंतजार कर रही है। कांग्रेस ने जितने विकास में अवरोध पैदा किए, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बारे में जितनी हल्की बातें की, उन सभी बातों का कांग्रेस को हिसाब देना पडे़गा। रायबरेली से भी राहुल गांधी की हार तय है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) तो रण के पहले ही रण-छोड़ हो गईं।
यह भी पढ़ें: