राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कन्या विवाह योजना के मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक और कंडोम पर संग्राम

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojana) के दौरान वर-वधु को उपहार दिए जाते हैं, सरकार की ओर से दिए गए मेकअप बॉक्स (Makeup Box) में गर्भनिरोधक गोलियां (Contraceptive Pills) और कंडोम (Condoms) होने के मामले ने सियासी रंग ले लिया है। कांग्रेस इसे शर्मनाक करार दे रही है तो वहीं भाजपा इसे जागरूकता से जोड़ रही है। झाबुआ जिले के थांदला (Thandla) में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत उपहार के तौर पर मेकअप बॉक्स बांटे गए। इस मेकअप बॉक्स के अंदर से अन्य सामग्री के साथ गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम भी निकले। मंगलवार को हुए इस आयोजन में लगभग 300 जोड़ों की शादी हुई थी। मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम निकलने के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं।

ये भी पढ़ें- http://क्रिस गैफने, रिचर्ड इलिंगवर्थ होंगे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अंपायर

कांग्रेस की प्रवक्ता संगीता शर्मा (Sangeeta Sharma) का कहना है, “शिवराज, कितना अपमान करेंगे आप मध्य प्रदेश की बहन बेटियों का, कन्या विवाह योजना (Girl Marriage Plan) में मेकअप बॉक्स में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां बांट रही है सरकार। झाबुआ के थांदला में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में देश में पहली बार ऐसा कृत्य हुआ है। कांग्रेस की महिला नेता के ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने लिखा है, “संजय गांधी ने भारत में 60 लाख लोगों की नसबंदी उनकी मर्जी के बिना कराई, आज के समय समाज के हर तबके में जागरूकता के लिए कार्य किए जा रहे हैं जिससे परिवार नियोजन में किसी प्रकार की समस्या न आए। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि नव दंपति को परिवार नियोजन का महत्व बताने का उद्देश्य है और उन्हें इसके साधन भी उपलब्ध कराए जाने हैं, यह पूरे प्रदेश में हो रहा है। (आईएएनएस)

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *