नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने नर्मदा जयंती एवं नर्मदापुरम के गौरव दिवस (Pride Day) के मौके पर गरीब महिालाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। अब राज्य की गरीब महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, लाडली लक्ष्मी योजना की तरह अब प्रदेश में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) शुरू की जाएगी। योजना में सभी वर्गों की गरीब बहन को प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलेंगे और यदि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो वह पूर्ववत मिलता रहेगा। योजना पर पांच वर्षों में अनुमानित 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
ये भी पढ़ें- http://आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री वसंत कुमार का निधन
उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना प्रदेश की बहनों की जिन्दगी को और बेहतर बनाएगी। मुझे मेरी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा। परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा, समाज सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने जिले को अनेक विकास कार्यों की सौगात देते हुए श्री महाकाल लोक की तर्ज पर नर्मदापुरम लोक और नर्मदा कॉरीडोर बनाने की घोषणा की। समारोह को सांसद राव उदयप्रताप सिंह (Rao Udaypratap Singh) और विधायक सीतासरन शर्मा (Sitasaran Sharma) ने भी संबोधित किया। जिले के प्रभारी एवं खनिज साधन मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। (आईएएनएस)