राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

हमारी सरकार के होते हुए कोई पटाखा जलाने से रोके, ये संभव नहीं: मोहन

Image Source: Google

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने दीपावली पर पटाखे जलाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्‍ट एक वीडियो के माध्यम से कहा कि हमारी सरकार के होते हुए कोई पटाखे जलाने से रोके ये संभव नहीं है। दीपावली के अगले दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा हमारी सरकार के होते हुए कोई पटाखे जलाने से रोके ये संभव नहीं है, मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है, सभी को अपने दायरे में रहते हुए सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। कोई कानून हाथ में लेगा, तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।  वीडियो में मोहन यादव (Mohan Yadav) यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे बताया गया है कि दीपावली के अवसर पर इंदौर में जो लोग पटाखे जला रहे थे, उनको रोका गया और जानबूझकर कानून व्यवस्था हाथ में लेने का प्रयास किया गया।

Also Read : डिजाइनर रोहित बल के निधन से सदमे में बॉलीवुड

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमने कहा है कि सभी धर्मों के लिए हमारी सरकार दृढ़ता के साथ खड़ी है, लेकिन कोई दीपावली नहीं मनाने दे, ये कैसे हो सकता है? मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सभी राज्यों के अंदर सुशासन के रूप में जानी जाती है। ऐसे में इस सरकार के रहते हुए कोई पटाखे जलाने से रोके ये संभव नहीं है। उपद्रवि‍यों से सख्‍ती से निपटा गया है। सीएम ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि सबको अपने-अपने दायरे में रहकर सभी धर्मों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, लेक‍िन अगर कोई कानून हाथ में लेगा, तो हमारी सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें