भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कांग्रेस (Congress) के डेढ़ सौ सीटें मिलने का राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा किए गए दावे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने तंज कसते हुए कहा है कि ख्याली पुलाव पकाना है तो पकाते रहें, राज्य में भाजपा (BJP) दो सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, दिल बहलाने के लिए ‘बाबा’ ख्याल अच्छा है, भाजपा प्रदेश में दो सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी, उन्हें ख्याली पुलाव पकाने है तो वे पकाते रहें।
ये भी पढ़ें- http://पहलवानों पर एफआईआर को साक्षी मलिक ने ‘तानाशाही’ कहा
ज्ञात हो कि दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस के बड़े नेताओं की राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ एक बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी के साथ राज्य के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस बैठक में आगामी चुनाव पर चर्चा हुई। राज्य की कांग्रेस इकाई की ओर से राहुल गांधी के फीडबैक दिया गया है कि राज्य की 230 सीटों में से कांग्रेस को 150 सीटे मिलने वाली हैं। इसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल है। उसी के बाद शिवराज ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर तंज कसा है। (आईएएनएस)