रांची। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आखिरकार चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंचे। पहले चरण की 43 सीटों के लिए प्रचार बंद होने से तीन दिन पहले शुक्रवार को राहुल ने झारखंड के ईसाई बहुल सिमडेगा से विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत की। सिमडेगा के बाद उन्होंने लोहरदगा में दूसरी सभा की। सिमडेगा के गांधी मैदान में करीब आधे घंटे के भाषण में उन्होंने आदिवासियों का मुद्दा उठाया, अंबानी, अडानी पर हमला बोला, संविधान का जिक्र किया और कांग्रेस की गारंटी गिनवाई।
राहुल गांधी ने कहा- हम आदिवासियों, दलितों और पिछड़े की हक की बात करते हैं। इस पर मोदी जी कहते हैं कि राहुल गांधी देश तोड़ने वाली बात करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है औऱ मानती भी है। राहुल ने कहा- इस समय देश में दो विचारधाराएं हैं। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं, जबकि वे खत्म करना चाहते हैं। गौरतलब है कि झारखंड में दो चरणों 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण में 43 और दूसरे फेज में 38 सीटों पर वोट पड़ेगा। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
बहरहाल, राहुल गांधी ने कांग्रेस की गारंटी गिनवाते हुए कहा- हम एससी, एसटी का आरक्षण बढ़ाएंगे। सबको हक मिलेगा। आपको 15 लाख रुपए तक की बीमा मिलेगा। हर व्यक्ति को हर महीने सात किलो राशन दिया जाएगा। युवाओं के लिए हर जिले में स्कूल, कॉलेज बनाए जाएंगे। हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। भाजपा को निशाना बनाते हुए राहुल ने कहा- हम लोग आपको आदिवासी कहते हैं और बीजेपी वाले वनवासी कहते हैं। अंग्रेज भी आपको वनवासी कहते थे। आदिवासी का मतलब है जो इस देश, धरती के पहले निवासी थे। जल, जंगल और जमीन पर आपका हक है। वनवासी का मतलब होता है आपका जल, जंगल और जमीन का कोई अधिकार नहीं है।