रांची/नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सर्वोच्च अदालत ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उनको पहले रांची हाई कोर्ट में अपील करनी चाहिए थी। हालांकि बुधवार रात को हुई गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने गुरुवार को हाई कोर्ट में याचिका दी थी। लेकिन फिर वे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और वहां कहा कि वे हाई कोर्ट की याचिका वापस ले लेंगे। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनको हाई कोर्ट में याचिका दायर करनी है।
सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि वह संवैधानिक अदालत है और अगर एक व्यक्ति की याचिका को इस तरह से अनुमति देगी तो सबको देनी होगी। इस बीच रांची में पीएमएलए की विशेष अदालत ने हेमंत सोरेन को पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले उनको गुरुवार को विशेष अदालत में पेश किया गया था। लेकिन रिमांड पर भेजने की बजाय अदालत ने उनको एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।