राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के बीच बांटा विभाग

Hemant SorenImage Source: ANI

Hemant Soren:  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कैबिनेट के सभी मंत्रियों के बीच विभागों को बंटवारा कर दिया है।

इसकी अधिसूचना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे जारी की गई। सीएम सोरेन ने अपने पास कार्मिक, प्रशासन सुधार एवं राजभाषा, गृह (कारा सहित) विभाग, पथ निर्माण, भवन निर्माण और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग रखे हैं।

इसके अलावा राधाकृष्ण किशोर को वित्त, वाणिज्य कर, योजना एवं विकास और संसदीय कार्य विभाग आवंटित किया गया है।

यहां देखें मंत्रियों का विभाग

दीपक बिरुआ को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार और परिवहन विभाग दिया गया है, जबकि चमरा लिंडा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) विभाग के मंत्री होंगे।

संजय प्रसाद यादव (Sanjay Prasad Yadav) को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल और उद्योग विभाग दिए गए हैं। रामदास सोरेन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग के मंत्री बनाए गए हैं।

इरफान अंसारी को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण के अलावा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Also Read : अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर “आप” के वोट कटवाने का आरोप

हफीजुल हसन (Hafizul Hasan) को जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय आवंटित किया गया है।

वहीं, दीपिका पांडेय सिंह ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य और पंचायती राज विभाग की मंत्री बनाई गई हैं। योगेंद्र प्रसाद को पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग आवंटित किया गया है।

सुदिव्य कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अलावा पर्यटन, कला-संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा जो विभाग किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, वे मुख्यमंत्री के पास रहेंगे।

विभागों के बंटवारे की अधिसूचना सरकार की प्रधान सचिव वंदना डाडेल के हस्ताक्षर से जारी की गई है।

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *