Vande Bharat Train: जम्मू कश्मीर में अगले साल जनवरी में वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने की पूरी संभावना है, जो देशवासियों के लिए नया साल का एक बेहतरीन तोहफा साबित हो सकता है।
यह रेलगाड़ी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा होगी, जिसका उद्घाटन जनवरी 2025 तक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर को नई दिल्ली से जोड़ने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस को जनवरी में हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि, इस रेल सेवा के शुभारंभ की तारीख पर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री की व्यस्तता को देखते हुए यह रेल सेवा जनवरी के पहले सप्ताह में भी शुरू हो सकती है।
कश्मीर की हसीन वादियों को वंदे भारत से देखने का अनुभव यात्रियों के लिए खास होगा, और इस सेवा की शुरुआत कश्मीर को देशभर से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।
also read: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
जम्मू को बनाया जा रहा अलग रेलवे डिवीजन
इस समय रेल मंत्रालय उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पूरी करने के साथ जम्मू में अलग रेलवे डिवीजन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर भाजपा व जम्मू चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह के माध्यम से रेल मंत्रालय को इस संबंध में प्रस्ताव भेजे थे।
रेल मंत्रालय ने इन्हें स्वीकार कर लिया था। अब औपचारिक आदेश जारी होने का इंतजार है।
जम्मू बनेगा देश का महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन
प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री जनवरी 2025 में कश्मीर तक रेलसेवा का आरंभ कर सकते हैं। अभी स्पष्ट नही है कि रेल सेवा का उद्घघाटन किस दिन होगा।
कश्मीर तक रेल व अलग डिवीजन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से जम्मू कश्मीर में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
इसमें कोई शक नही है कि नए साल में पहली बार कश्मीर रेल नेटवर्क के जरिए शेष देश के साथ जुड़ जाएगा। इसके साथ जम्मू देश का एक महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन बन जाएगा।
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का निरीक्षण किया था। उन्होंने भी कहा है कि कटड़ा-कश्मीर ट्रैक पर परीक्षण दिसंबर माह में हो जाना चाहिए।
यात्री शाम 7 बजे दिल्ली से इस रेलगाड़ी में यात्रा करते हुए सुबह आठ बजे श्रीनगर पहुंचेंगे। कश्मीर तक रेल यात्रा देशवासियों के हवाई यात्रा का एक प्रभावी विकल्प होगा।
कश्मीर तक कितना होगा टिकट
कश्मीर तक दौड़ने वाली इस ट्रेन में तीन श्रेणियां, एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर व एसी 3 टियर होंगी। इनका किराया 2 हजार से 3 हजार तक होगा। यात्रा के दौरान अधिकतम आराम प्रदान करने के लिए बेहतर स्लीपर व अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी।
यात्रा के दौरान रेलगाड़ी अंबाला कैंट, लुधियाना, जम्मू तवी व श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा में पड़ाव करते हुए कश्मीर तक पहुंचेगी। ऐसे में इस परियोजना से जम्मू कश्मीर में पर्यटन, व्यापार को बढ़ावा मिलना तय है।