राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

श्रीनगर में जी-20 प्रतिनिधियों का हुआ पारंपरिक स्वागत

श्रीनगर। श्रीनगर (Srinagar) के मशहूर डल झील (Dal Lake) के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए जी-20 देशों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यहां पहुंचा। यहां जी20 देशों के पर्यटन कार्य समूह की तीसरी बैठक आयाजित की जा रही है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) और जी20 शेरपा अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रतिनिधियों का स्वागत किया। प्रतिनिधि गाड़ी से एसकेआईसीसी गए जहां पगड़ी, तिलक और फूलों से उनका पारंपरिक स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें- http://महिला से जबरदस्ती करने के आरोप में सीओ गिरफ्तार

यहां पहुंचे 60 प्रतिनिधियों में सबसे ज्यादा संख्या सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल की है जबकि चीन, तुर्की और सऊदी अरब ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। समूह की औपचारिक बैठक में पांच प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्र – हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल, एमएसएमई और गंतव्य प्रबंधन पर चर्चा होगी। व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त के तहत, कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सड़क दो दिनों तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। स्थानीय ट्रैफिक पुलिस (Local Traffic Police) पहले ही एडवाइजरी जारी कर लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील कर चुकी है। (आईएएनएस)

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *