श्रीनगर। पिछले तीन दिन में जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक कई आतंकवादी घटनाएं हुई हैं। आतंकवादी हमलों और सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं, जबकि एक जवान शहीद हो गया है। तीन अलग अलग घटनाओं में सुरक्षा बलों के पांच जवान घायल हुए हैं। ये घटनाएं रियासी, कठुआ और डोडा में हुई हैं। केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के दिन यानी रविवार को रियासी में श्रद्धालुओं की एक बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें नौ यात्रियों की जान चली गई थी।
आतंकवादियों ने मंगलवार, 11 जून को जम्मू क्षेत्र के डोडा भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर चार राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की ज्वाइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की। इस हमले में पांच जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर घायल हुआ। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। इससे पहले मंलवार को ही देर शाम करीब आठ बजे पाकिस्तान सीमा से लगे हीरानगर के सैदा सोहल गांव में दो आतंकवादियों ने हमला किया। सुरक्षा बलों के पहुंचने पर आतंकवादियों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। वहां हुई मुठभेड़ बुधवार की सुबह तक चली, जिसमें दोनों आतंकवादी मारे गए। इससे पहले नौ जून को आतंकवादियों ने रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद बस खाई में गिर गई थी।