Mehbooba Mufti :- जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को तीन साल बाद पासपोर्ट जारी किया गया। महबूबा ने संवाददाताओं से पुष्टि की कि उन्हें पासपोर्ट अधिकारी से पासपोर्ट मिल गया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने मार्च में पासपोर्ट अधिकारियों को महबूबा को पासपोर्ट पर फैसला करने के लिए तीन महीने का समय दिया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा मार्च 2021 में एक ‘प्रतिकूल रिपोर्ट’ का हवाला देने के बाद महबूबा को पासपोर्ट से वंचित कर दिया गया था। (आईएएनएस)