नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पूर्व डिप्टी एसपी देवेंद्र सिंह (Devendra Singh) से हथियार और गोला-बारूद (Arms-Ammunition) की बरामदगी के एक मामले में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही तीन कारों को जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब्ती 15 फरवरी को की गई थी। एनआईए ने कहा, हमने तीन कार्ड, हुंडई आई20 (Hyundai i20), मारुति 800 (Maruti 800) और हुंडई आई20 स्पोट्र्ज (Hyundai i20 Sportz) जब्त की हैं।
ये भी पढ़ें- http://महाराष्ट्र के मनोनीत राज्यपाल रमेश बैस आज लेंगे शपथ
इन वाहनों का इस्तेमाल कश्मीर वैली (Kashmir Valley) में आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए आरोपियों द्वारा किया गया था। वाहनों को यूए (पी), अधिनियम की धारा 25 (1) के तहत जब्त किया गया थ। यह मामला हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (Hizb-Ul-Mujahideen) (एचएम) के दो सक्रिय आतंकवादियों सहित चार आरोपियों की गिरफ्तारी से संबंधित है, जो एक हुंडई आई20 कार (Hyundai i20 Car) में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए केंद्र शासित प्रदेश से बाहर जा रहे थे। सूचना के आधार पर इस कार को 11 जनवरी, 2020 को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग (Srinagar-Jammu Highway) पर अल-स्टॉप नाका (All-Stop Naka) पर रोका गया था।
ये भी पढ़ें- http://दिल्ली ने फिर मारी बाजी, बना दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर
तलाशी के दौरान, एक एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल, एक हथगोला, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई और जब्त की गई। मामला शुरू में कुलगाम के काजीगुंड पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था और बाद में मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी। एनआईए अधिकारी ने कहा, जांच से पता चला है कि आरोपी इरफान शफी मीर के स्वामित्व वाली और इस्तेमाल की गई हुंडई आई20, मुश्ताक अहमद शाह के नाम पर रजिस्टर्ड मारुति 800 और उनके बेटे आरोपी सैयद नवीद मुश्ताक अहमद शाह द्वारा इस्तेमाल की गई और हुंडई आई20 स्पोट्र्ज तनवीर अहमद वानी द्वारा रजिस्टर्ड और इस्तेमाल किए गए इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों के लिए किया गया था। मामले में आगे की जांच जारी है। (आईएएनएस)