Maa Vaishno Devi Yatra: वैष्णो देवी मंदिर जम्मू-कश्मीर के कटरा में त्रिकुटा पर्वत की पहाड़ियों पर स्थित है. माँ वैष्णो देवी को शक्ति का अवतार माना जाता है. हर साल लाखों भक्त माँ के दर्शन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करने आते है. यह मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ है, जो भक्तों के दिलों में विशेष स्थान रखता है. हाल ही में वैष्णो देवी मार्ग पर लैंजस्लाइड की घटना देखने को मिली है. जानकारी के अनुसार माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर पंछी हेलीपैड के पास लैंडस्लाइड हुआ. सितंबर के महीना चल रहा है और इस मौसम में अधिकांश पहाड़ी राज्यों में बारिश हो रही है.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही है. उत्तराखंड के केदारघाटी में हाल ही में 31 जुलाई को बादल फटा जिससे हालात को देखकर पैदल यात्रा रोक दी गई. दरअसल मानसून के मौसम में मिट्टी काफी नम हो जाती है और इस वजह से पहाड़ों पर लैंडस्लाइड होना काफी आम होता है, इसलिए वैष्णो देवी या फिर किसी भी पहाड़ी इलाके में बारिश के मौसम में नहीं जाना चाहिए.
बारिश के मौसम में पहाड़ों पर जाना अपनी जान को जोखिम में डालना होता है. लेकिन अगर आप भी माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. बारिश के मौसम में किसी भी पहाड़ी इलाके में जा रहे हैं तो जान लेते हैं कि बारिश के दिनों में पहाड़ी इलाकों में किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
also read: बाड़मेर में फाइटर जेट मिग-29 क्रैश
पहले ही ले मौसम की जानकारी
अगर आप किसी भी जगह की ट्रिप प्लान कर रहे हैं और खासतौर पर पहाड़ी इलाके में मानसून में जा रहे हैं तो पहले से ही मौसम की जानकारी ले लेना जरूरी होता है. ज्यादा बारिश की संभावना हो तो उस डेस्टिनेशन पर जाने से बचना चाहिए.
यात्रा शुरू करने से पहले करें ये काम
डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद सबसे पहले वहां के अधिकारियों से आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी लें या फिर ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर्स निकालकर अपने साथ रखें, ताकि इमरजेंसी होने पर तुरंत मदद ली जा सके.
तस्वीरें लेते वक्त रखें सावधानी
पहाड़ी इलाकों में तस्वीरें लेना सभी को अच्छा लगता है, क्योंकि प्राकृतिक सुंदरता की बात ही अलग होती है, लेकिन इस दौरान बेहद सावधानी बरतनी चाहिए और अगर मौसम मानसून का हो तो पहाड़ी इलाकों में फिसलन की काफी संभावना होती है, इसलिए ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है.
होटल में रुकते वक्त रखें ध्यान
मानसून के मौसम में अगर पहाड़ की ट्रिप पर गए हुए हैं या फिर वहां का मौसम अचानक खराब लग रहा हो तो ठहरते वक्त ध्यान रखें कि होटल किसी नदी या पहाड़ की तलहटी के बिल्कुल करीब बना हुआ न हो. इस तरह से छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर काफी हद तक सुरक्षित यात्रा की जा सकती है.