Budha Amarnath Yatra: महादेव का प्रिय सावन का पवित्र महीना चल रहा है. इस महीने में शिव और माता पार्वती की अराधना की जाती है. इस महीने में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने के लिए जाते है. (Budha Amarnath Yatra)
सावन के महीने में केदारनाथ मंदिर और अमरनाथ की यात्रा का अत्यधिक महत्व होता है. जम्मू में कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ की यात्रा होती है. अब बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा भी शुरू हो रही है. यह भी जम्मू से कड़ी सुरक्षा के बीच ही होगी.
12 दिवसीय बूढ़ा अमरनाथ तीर्थयात्रा शुरू
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 12 दिवसीय बूढ़ा अमरनाथ तीर्थयात्रा शुरू होगी. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू से पहले जत्थे को रवाना किया जाएगा.
17 अगस्त को समाप्त होने वाली वार्षिक यात्रा की तैयारी के लिए जम्मू, पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है (Budha Amarnath Yatra)
यात्रा पुंछ की ओर शुरू होगी
अधिकारियों ने कहा कि यात्रा से पहले, सुरक्षा बलों और पुलिस ने यात्रा मार्ग पर और राजौरी, पुंछ और जम्मू जिलों के अंदरूनी इलाकों में उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखते हुए व्यापक तलाशी अभियान चलाया. कड़े सुरक्षा उपायों के बीच यात्रा कल सुबह भगवती नगर से पुंछ की ओर शुरू होगी. (Budha Amarnath Yatra)
also read: ॐ का उच्चारण करते समय इन बातों का रखें ध्यान, अन्यथा हो सकता है उल्टा असर