श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। उनकी पार्टी ने बुधवार को 17 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इससे पहले 22 अगस्त को आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। इसमें पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा का नाम भी था। दूसरी सूची जारी होने के कुछ देर बाद महबूबा ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। महबूबा इस साल हुए अनंतनाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं लेकिन हार गई थीं।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी। इसके लिए 27 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन दाखिल का समय समाप्त होने के बाद सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में 279 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अनंतनाग जिले में सबसे ज्यादा 72 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके बाद पुलवामा में 55, डोडा में 41, किश्तवाड़ में 32, शोपियां में 28, कुलगाम में 28, जबकि रामबन जिले में 23 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।