श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी धीरे धीरे चुनाव से बाहर हो रही है। पहले चरण के लिए नामांकन करने वाले आजाद की पार्टी के 10 उम्मीदवारों में से चार ने नाम वापस ले लिए हैं। आजाद का गढ़ कहे जाने वाले डोडा, रामबन और किश्तवाड़ क्षेत्र के ही उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं। इस क्षेत्र में अब सिर्फ अब्दुल मजीद वानी ही डोडा विधानसभा क्षेत्र में आजाद की पार्टी के उम्मीदवार बचे हैं।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले आजाद ने खराब सेहत का हवाला देते हुए विधानसभा चुनाव में प्रचार से हटने का ऐलान कर दिया था। उनके करीबियों ने बताया था कि 25 अगस्त की रात को श्रीनगर में आजाद की तबीयत खराब हो गई थी। अगले दिन सुबह वे इलाज के लिए नई दिल्ली चले गए और वहां दो दिन एम्स में भर्ती रहे। इसके बाद आजाद ने कहा कि उन्हें यह अफसोस है कि वे अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला अपने उम्मीदवारों पर छोड़ते हुए कहा कि वे तय करें कि वे उनकी गैर मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अगर वे चाहें तो अपना नाम वापस लेने के लिए स्वतंत्र हैं।