श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पहले चरण की 24 सीटों के लिए बुधवार, 18 सितंबर को मतदान होना है। उसके लिए सोमवार की शाम को प्रचार बंद हो गया। प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंकी। भाजपा की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमान संभाली। उन्होंने सोमवार को तीन जनसभा की और कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जम कर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि भाजपा आतंकवाद को पाताल में गाड़ देगी।
बहरहा, पहले चरण में दक्षिण कश्मीर और जम्मू के कुछ इलाकों में मतदान होगा। पहले चरण में जिन 24 सीटों पर मतदान होना है उनमें से 16 सीटें कश्मीर घाटी की हैं और आठ जम्मू क्षेत्र की हैं। कश्मीर घाटी में पम्पोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएचपोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, बिजबेहरा, अनंतनाग पूर्वी और पहलगाम सीट पर मतदान होगा। जम्मू क्षेत्र में इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल में वोटिंग होगी।
इन क्षेत्रों में प्रचार बंद होने से पहले अमित शाह ने पैडर नागसेनी, किश्तवाड़ और रामबन में सभा की। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में हुए विकास और केंद्र सरकार की योजनाओं का यहां के लोगों को मिले लाभ गिनाए। शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन में आतंकवाद मजबूत हुआ। उन्होंने कहा- ये पार्टियां अनुच्छेद 370 वापस लाना चाहती हैं। लेकिन बीजेपी के रहते हुए ऐसा कभी नहीं होगा। उन्होंने कहा- मैं हैरान हूं कि सत्ता का लालच क्या क्या कर सकता है। जिस कांग्रेस पार्टी ने इस अब्दुल्ला परिवार को देशद्रोही कहा, आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया और उमर अब्दुल्ला के दादा को सालों तक जेल में रखा। आज मोदी जी के सामने जीतने के लिए राहुल और उमर अब्दुल्ला इलु इलु कर रहे हैं। शाह ने कहा- ये पार्टियां पाकिस्तान से बात करने का बोलती हैं। लेकिन जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होता, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बात नहीं होगी। ये लोग नियंत्रण रेखा से ट्रेड शुरू करना चाहते हैं, जिसकी वजह से घाटी में आतंकवाद पनपा है।