नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रहे आतंकवादी हमले को केंद्र सरकार ने गंभीरता से मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इटली रवाना होने से पहले एक उच्चस्तरीय बैठक की थी और सभी एजेंसियों को आतंकी घटनाओं से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को एक अहम बैठक बुलाई है। इसमें अचानक बढ़े आतंकवादी हमलों के बाद के हालात की समीक्षा की जाएगी।
बताया जा रहा है कि रविवार को होने वाली इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना व सीआरपीएफ सहित सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इससे पहले गृह मंत्री को जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति और आतंकादी घटनाओं के बाद उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी गई। गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में जम्मू कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगहों पर आतंकवादियों ने हमला किया। इन हमलों में नौ तीर्थयात्रियों और एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई और सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल हो गए।