दौसा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर दौसा जिले के भांडारेज इंटरचेंज के पास शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के सुरक्षा काफिले का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब फारूक अब्दुल्ला अजमेर दरगाह में चादरपोशी के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के काफिले में दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी भी शामिल थी। हादसा तब हुआ जब काफिले के साथ चल रही गाड़ी के सामने अचानक एक नीलगाय आ गई, जिसके कारण गाड़ी असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Also Read : देश 2026 तक नक्सलमुक्त होकर रहेगा : अमित शाह
इस हादसे में दिल्ली पुलिस के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, गनीमत रही कि एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी के एयरबैग खुलने के कारण पुलिसकर्मियों की जान बच गई।
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पप्पू मीणा ने बताया कि फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के काफिले में वह दिल्ली से अजमेर जा रहे थे। इस काफिले में तीन कमांडो और एक ड्राइवर शामिल था। हादसे के समय काफिला भांडारेज इंटरचेंज के पास था और अचानक एक नीलगाय के सामने आने की वजह से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।