इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया 11 जुलाई, 2024 को ICAI CA फाइनल, इंटर रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट मई परीक्षा के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे और जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट की जानकारी icai.org पर भी देखी जा सकती है। CA Result के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी।…और पढ़ें
नतीजों के साथ ही संस्थान द्वारा मेरिट लिस्ट, टॉपर्स के नाम और अन्य विवरण भी घोषित किए जाएंगे। फाइनल और इंटर दोनों कोर्स के लिए टॉपर्स के नाम घोषित किए जाएंगे।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया 11 जुलाई, 2024 को ICAI CA फाइनल, इंटर रिजल्ट 2024 घोषित करेगा। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट मई परीक्षा के नतीजे आज सुबह 11 बजे तक घोषित किए जा सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट की जानकारी icai.org पर भी देखी जा सकती है।
ऑनलाइन स्कोर चेक करने के चरण:
icai.nic.in पर जाएं।
आवश्यकतानुसार CA इंटर या फाइनल रिजल्ट लिंक खोलें।
अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर के साथ पेज पर लॉग इन करें।
अपना रिजल्ट देखें।
icai.nic.in पर CA परीक्षा के नतीजे घोषित, टॉपर्स की सूची यहाँ देखें –
ICAI CA फाइनल परीक्षा के टॉपर
शिवम मिश्रा – 83.33%
वर्षा अरोड़ा- 80%
किरण राजेंद्र सिंह मनराल और गिलमन सलीम अंसारी- 79.50%
फाइनल कोर्स पास प्रतिशत
ग्रुप 1: 27.35%
ग्रुप 2: 36.35%
दोनों ग्रुप: 19.88%
इंटर परीक्षा का पास प्रतिशत
ग्रुप 1: 27.15%
ग्रुप 2: 18.28%
ग्रुप 3: 18.42%