अहमदाबाद। गुजरात के पोरबंदर, जूनागढ़ सहित कई जगहों पर लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश हो रही है। बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के बाद अलर्ट जारी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात करीब 6 इंच बारिश हुई है। कई इलाकों में जगह-जगह जलभराव हो रहा है, जिसके चलते यातायात प्रभावित है ।
बारिश की वजह से कई ट्रेनें रद्द
मौसम विभाग ने सौराष्ट्र के छह और दक्षिण गुजरात के तीन जिलों के लिए Red alert जारी किया है। कच्छ में लिए ऑरेंज अलर्ट दिया है। पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के पोरबंदर-कानालुस सेक्शन में भारी बारिश के कारण पोरबंदर आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। लगभग 250 यात्रियों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बसों के जरिए भानवड से पोरबंदर शिफ्ट किया गया है।
पोरबंदर में 17 इंच बारिश
सौराष्ट्र के जूनागढ़ में 17 इंच बारिश से काफी इलाकों में जलभराव हो गया है। पोरबंदर जाने वाली छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं है। जिले में आज स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। जूनागढ़ में बारिश से निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार पोरबंदर में पिछले 24 घंटे में कुल 17 इंच बारिश हुई है। द्वारका के कल्याणपुर में साढ़े दस इंच बारिश और जूनागढ़ के केशोद और वंथली में सात इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 19 जुलाई के रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, राजकोट और पोरबंदर में भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड के भी रेड अलर्ट जारी किया है। कच्छ समेत 12 जिलों के लिए ऑरेज अलर्ट रखा है।
Read more: राजस्थान में मानसून की सुस्त चाल, रेतीले टीलों में मूसलाधार बारिश तो खेतों में बूंद तक नहीं