राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

यह भारत का बजट है, पीएम मोदी ने अपना वादा निभाया: मनोज तिवारी

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्व दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मनोज तिवारी ने इसे भारत का बजट करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। मनोज तिवारी ने कहा बजट में देश के युवाओं, देश के किसान के लिए बहुत कुछ है, छात्रों के लिए भी पहली बार शिक्षा लोन 10 लाख रुपये कर दिया गया है। मुद्रा लोन भी 10 लाख से 20 लाख रुपये कर दिया गया है। तीन करोड़ गरीबों के लिए नया घर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जो वादा किया था, उसको निभाया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश की राजधानी के लिए 1500 करोड़ पैकेज, विशाखापट्टनम से चेन्नई कॉरिडोर बनाने के लिए उत्तर से दक्षिण तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए विशेष पैकेज है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कैंसर के रोगियों के लिए कई दवाओं से कस्टम हटा दिया गया है। विपक्ष द्वारा इस बजट को ‘आंध्र प्रदेश और बिहार का बजट’ कहने पर, मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि युवाओं के लिए पहली नौकरी पर सरकार की तरफ से स्पेशल पैकेज का प्रावधान हुआ है। राहुल गांधी को ध्यान से देखना चाहिए कि मोदी सरकार ने युवाओं को क्या उपहार दिया है। बिहार, असम की बाढ़ के लिए बजट है, इसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश की लैंडस्लाइड (Landslide) को भी शामिल किया गया है। यह सही मायने में भारत का बजट है। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल (Dilip Kumar Jaiswal) ने मोदी सरकार के बजट की प्रशंसा की और कहा कि भारत सरकार ने बजट में बिहार को विशेष पैकेज से ज्यादा दे दिया है। बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को दिए गए विशेष पैकेज पर विपक्ष हमलावर है। केंद्रीय बजट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि यह ‘कुर्सी बचाओ’ बजट है। उन्होंने कहा कि ये बजट एनडीए के नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और चंद्रबाबू नायडू को साथ रखने के लिए है, ये बजट देश के लिए नहीं है।

यह भी पढ़ें:

पेरिस ओलम्पिक के बाद संन्यास लेंगे एंडी मरे

श्रीलंका पहुंची Team India, जानिए क्या है T20 और ODI सीरीज का पूरा समीकरण

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *