Manish Sisodia: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की कानून व्यवस्था और सोमवार को 40 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की मिली धमकी को लेकर ‘आप’ विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आईएएनएस से बात की।
मनीष सिसोदिया ने कहा, “जब से दिल्ली की 40 स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी मिली है, हम सब अंदर से हिले हुए हैं। इस विषय पर कैसे रिएक्ट करें हमें समझ नहीं आ रहा।
दिल्ली में लगातार बम की घटनाएं हो रही हैं। रोहिणी में स्कूल के किनारे बम फटता है, कभी फ्लाइट हाइजैक होने की खबर आती है। व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है।
दिल्ली के किसी ना किसी कोने में गोलियां चल रही हैं। बदमाश लगातार पिस्टल लेकर लहरा रहे हैं। मैं काफी लंबे समय से दिल्ली में हूं और इतनी खराब कानून व्यवस्था (Law And Order) और दिल्ली के अंदर दहशत का माहौल मैंने कभी नहीं देखा।(Manish Sisodia)
मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज से समय में दिल्ली का आम आदमी और व्यापारी डरा हुआ है।
मॉर्निंग वॉक पर लोग निकलते हैं, तो डर लगता है कि घर वापस आएंगे तो क्या होगा? मॉर्निंग वॉक पर जाते समय लोगों पर गोली चल जाती है।
Also Read : करीना कपूर ने बताया, कौन है उनकी ‘पसंदीदा जोड़ी’
वहीं, अब हमारे बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। बच्चों को हम स्कूल में पढ़ने-लिखने के लिए भेजते हैं, लेकिन वहां से खबर आती है कि स्कूल में बम हो सकता है।
उन मां-बाप पर क्या गुजर रही होगी, जिनके बच्चे अभी स्कूलों में हैं। उन्होंने आगे कहा कि “दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिंता नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी के लोग आराम से चैन की नींद सो रहे हैं। वो कह रहे हैं कि दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की कोई दिक्कत नहीं है। वो उन लोगों को फोन करें, जिनके बच्चे स्कूलों में हैं।(Manish Sisodia)
उनके लिए लॉ एंड ऑर्डर की क्या स्थिति है, यह पता चल जाएगा। हमारी मांग है कि अमित शाह दिल्ली की और ध्यान दे।
इतना दहशत का माहौल पहले कभी नहीं देखा गया था, जितना उनके गृह मंत्री रहते हुए देखा जा रहा है। वह इस माहौल को ठीक करें।