नई दिल्ली। देशवासियों के लिए यह राहत की बात है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी (corona epidemic) से किसी मरीज की मौत (died) नहीं हुयी है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,707 पर स्थिर है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने (Union Ministry of Health and Family Welfare) बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.11 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 2,570 हो गयी है और सक्रिय मामलों (active cases) की दर 0.1 प्रतिशत है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण (Corona infection) से 187 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,45,854 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के दो सक्रिय मामलों में वृद्धि हुयी है, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,689 हो गयी है। इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 26,521 हो गयी है।
केरल में 16 सक्रिय मामले घटने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,419 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,632 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,558 स्थिर है। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 13 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 308 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,31,494 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,308 पर बरकरार है।
महाराष्ट्र में 23 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 136 रह गयी है। इस दौरान 45 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,156 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 1,48,417 है। (वार्ता)