राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, सीएम केजरीवाल ने किया स्वीकार

नई दिल्ली । Manish Sisodia Resigned: देश राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सियासत इस वक्त बेहद गरमाई हुई है। दिल्ली के डिप्ट सीएम मनीष सिसोदिया खुद सीबीआई रिमांड पर है। वहीं केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन भी पिछले कई महीनों से जेल की सलाखों के पीछे कैद है। इसी बीच आज मंगलवार को फिर से सियासी गेम हुआ है। सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने राज्य मंत्रिमंडल में अपने पदों से इस्तीफा दिया है। जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी आखिरकार स्वीकार कर लिया है। बता दें कि, आप नेता मनीष सिसोदिया फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यहां नहीं सुन सकते, हाई कोर्ट जाइए
इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में जमानत के लिए मंगलवार यानि आज सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए मामले की सुनवाई के लिए याचिका दायर की जिसे कोर्ट ने सुनने से इनकार करते हुए सिसोदिया को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच ने सुनवाई में कहा कि, आप सीधे सुप्रीम कोर्ट से जमानत और दूसरी राहत मांग रहे हैं। आपने अर्णब गोस्वामी और विनोद दुआ केस का हवाला दिया पर वह इससे बिल्कुल अलग थे। आपको निचली अदालत से बेल लेनी चाहिए, एफआईआर रद्द करवाने के लिए हाई कोर्ट जाना चाहिए।

Manish Sisodia Resigned:  बता दें कि, सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर उनके लिए रिमांड की मांग की गई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए सिसोदिया को 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया। जांच एजेंसी का कहना है कि आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन दोनों में अनियमितताएं थीं और उसका मकसद आप से जुड़े लोगों को कथित तौर पर फायदा पहुंचाना था।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें