दिल्ली में जल संकट के बीच भाजपा और आप के नेताओं में मचे घमासान के बीच जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ की घटना घटी है। पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी एवं पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस में लगे शीशे तोड़ने के आरोप लगे हैं। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के समर्थकों ने जल बोर्ड में तोड़फोड़ की है। वो रमेश विधूड़ी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इस तोड़फोड़ के बाद दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
आतिशी ने कहा कि भाजपा ने पहले साजिश कर पाइप लाइन तोड़ी और फिर जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ की है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली पुलिस रमेश विधूड़ी के खिलाफ FIR दर्ज करे।
इसके पहले भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में पानी की गंभीर समस्या से जूझते हुए जल मंत्री आतिशी ने पुलिस से शहर की प्रमुख जल पाइपलाइनों की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया। रविवार को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को लिखे पत्र में आतिशी ने गंभीर स्थिति का ब्यौरा देते हुए यमुना से आपूर्ति में कमी के कारण पानी के उत्पादन में उल्लेखनीय गिरावट का हवाला दिया।
यह भी पढ़ें :-
West Bengal में बड़ा रेल हादसा: एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने मारी टक्कर, अब तक 5 की मौत