ED Raid On AAP MLA: आम आदमी पार्टी (AAP)के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर सोमवार सुबह ED की टीम ने रेड मारी. उन्होंने इस बात की जानकारी एक्स पर पोस्ट साझा कर दी. जानकारी के अनुसार ED की टीम ने घंटों तलाशी के बाद AAP विधायक अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी अभियान के बाद ईडी विधायक को अपने साथ लेकर गई. वहीं AAP पार्टी का दावा है कि अमानतुल्लाह को हिरासत में लिया गया है. अपनी गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने पहले ही एक्स पर पोस्ट साझा किया था.
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
also read: गणेश चतुर्थी के दिन चांद देखने पर क्यों होता है प्रतिबंद्ध, जाने कारण और उपाय
विधायक अमानतुल्लाह का बयान
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि ED के लोग मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं. सर्च वॉरेंट के नाम पर उनका उद्देश्य केवल मुझे गिरफ्तार करना है. मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है. उनका मकसद है केवल मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ना है. आगे कहा कि मैं वादा करता हूं कि जो भी मेरे काम अधूरे हैं वो मेरी टीम, मेरी सरकार करवाएगी. मुझे पूरा यकीन है कि पहले जैसे हमें कोर्ट से इंसाफ मिला है वैसे ही फिर हमें इंसाफ मिलेगा. इसके बाद उन्होंने कहा कि 2016 से यह मुकदमा चल रहा है. जिसमें CBI ने खुद कहा है कि किसी भी किस्म का कोई भी भ्रष्टाचार या लेन-देन नहीं हुआ है। मैं आप लोगों को यकीन दिलाता हूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया कि जिससे मैं शर्मिंदा रहूं.
ED arrests AAP MLA Amanatullah Khan in money laundering case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2024
AAP सांसद संजय सिंह का बयान
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जांच हो रही है या कॉमेडी. ध्यान से पूरा मामला पढ़िए. CBI ने 2016 में वक्फबोर्ड के मामले में पर्चा दर्ज किया. अमानतुल्लाह को गिरफ्तार नहीं किया. 6 साल के बाद फाइनल चार्जशीट दाखिल की गई. जिसमें कहा कि कोई आर्थिक अपराध नहीं हुआ. इसी मामले में 2020 में एसीबी और ईडी ने पर्चा दर्ज किया. एसीबी ने अमानतुल्लाह को गिरफ़्तार किया उनको जमानत मिली. उसमें भी कोर्ट ने कहा कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ. इसके बाद ईडी फिर भी नहीं मानी 2023 में आप विधायक के घर छापेमारी की. लेकिन यहां कुछ नहीं मिला. 2024 में 13 घंटे पूछताछ की फिर पूछताछ के लिए बुलाया तो विधायक ने सूचना दी कि मदर इन लॉ को कैंसर है. उनका ऑपरेशन हुआ है. मुझे कुछ समय दीजिए. लेकिन तानाशाह सरकार की निर्दयी ईडी छापेमारी के लिए पहुंच गई.
जानें क्या है दिल्ली वक्फ बोर्ड मामला
अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए 32 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया था. आरोप था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आप विधायक ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था. इसके अलावा, अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराये पर दिया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने बोर्ड के धन का भी दुरुपयोग किया है, इसमें दिल्ली सरकार से मदद अनुदान शामिल है.