नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा यहां नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीमाओं पर तैनात कर्मी शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने सीमाओं से प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए गहन निरीक्षण (Close Inspection) करने के लिए कई सीमाओं पर चौकियां स्थापित की हैं।
ये भी पढ़ें- http://पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन
नए संसद भवन की ओर पहलवानों के मार्च का विरोध (Protest) करने से पहले जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत (Mahila Mahapanchayat) करने का फैसला किया है। पुलिस की टीमें नए संसद भवन के आसपास के इलाकों पर भी सीसीटीवी कैमरों से लगातार नजर रख रही हैं। (आईएएनएस)