नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को सचमुच क्राइम सीन बना दिया है। पिछले चार दिन में तीन बार दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंची है। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने दूसरी बार सीएम आवास में स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट की घटना का सीन रीक्रिएट किया। इस बार दिल्ली पुलिस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को लेकर सीएम आवास पर पहुंची थी। इससे पहले पुलिस ने स्वाति मालीवाल के साथ सीन रीक्रिएट किया था।
सोमवार की शाम करीब पौने छह बजे बिभव को लेकर पुलिस सीएम आवास पहुंची। दिल्ली पुलिस ने 13 मई को आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुए घटना का सीन रीक्रिएट कर रही है। इससे पहले 17 मई की शाम साढ़े छह बजे दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को सीएम आवास लेकर पहुंची थी और सीन रीक्रिएट किया था। गौरतलब है कि 16 मई को दर्ज एफआईआर में स्वाति ने आरोप लगाया है कि बिभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारे, पेट और प्राइवेट पार्ट पर लात मारी। बिभव कुमार फिलहाल 23 मई तक दिल्ली पुलिस की रिमांड में हैं।
दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर भी सीएम आवास से कलेक्ट किए थे। 19 मई को दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी। पुलिस टीम वहां से सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर अपने साथ ले गई। जानकार सूत्रों का कहना है कि पुलिस को सीसीटीवी से छेड़खानी की आशंका है। विशेषज्ञ इसकी जांच करेंगे।