Delhi Elections 2025: विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।
रविवार को पार्टी की ओर से चौथी सूची जारी हुई, जिसमें 38 उम्मीदवारों के नाम है। इससे पहले तीन सूची में पार्टी 32 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
चौथी सूची के मुताबिक पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल अपनी पारंपरिक नई दिल्ली सीट से लड़ेंगे। मुख्यमंत्री आतिशी भी अपनी कालकाजी सीट से ही चुनाव लड़ेंगी।
also read: Zakir Hussain Death: इस खतरनाक बीमारी से हुआ मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन
पार्टी की ओर से जारी चौथी सूची के मुताबिक राज्य सरकार के मंत्री और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से और हवाला कारोबार के मामले में लंबे समय तक जेल में रहे पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है कि आप ने 21 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच यानी 25 दिनों में चार सूची में 70 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।
आम आदमी पार्टी ने इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं, जबकि चार विधायकों की सीट बदली गई है। इनमें मनीष सिसोदिया की सीट भी बदली है।
वे पटपड़गंज की बजाय से जंगपुरा से लड़ेंगे और जंगपुरा के विधायक प्रवीण कुमार जनकपुरी से चुनाव लड़ेंगे। विधानसभा की उप सभापति राखी बिडलान मंगोलपुरी की बजाय मादीपुर से चुनाव लड़ेंगी।
सिसोदिया की सीट से लड़ने के लिए आईएएस कोचिंग चलाने वाले अवध ओझा को पार्टी में शामिल कराया गया।
तरुण यादव को नजफगढ़ से उम्मीदवार
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 13 दिसंबर को एक नाम की तीसरी सूची जारी की थी। पार्टी ने तरुण यादव को नजफगढ़ से उम्मीदवार बनाया था।
इस सीट से पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत विधायक थे। गहलोत पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।
इससे पहले नौ दिसंबर को 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची आई थी, जिसमें 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए थे।
पार्टी ने 21 नवंबर को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 11 नाम थे। इनमें से छह नेता ऐसे थे, जो भाजपा या कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। फऱवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में दिल्ली में मतदान होने की संभावना है। चुनाव का कार्यक्रम जनवरी में घोषित हो जाएगा।