नई दिल्ली। लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने खुद और पार्टी के चुनाव हारने के बाद पहली प्रतिक्रिया में हार स्वीकार की और जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी को बधाई दी। केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज जारी करके कहा, ‘हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है’।
केजरीवाल ने आगे कहा, ‘लोगों ने हमें जो 10 साल दिए, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया। अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत शानदार चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं’। मुख्यमंत्री आतिशी ने भी पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता का दिया जनादेश वे पूरी विनम्रता से स्वीकार करती हैं।