नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला कोई नई बात नहीं है। अनेक बार अलग अलग तरह से उनके ऊपर हमला हो चुका है। लेकिन इस बार उनके ऊपर हुए कथित हमले को लेकर एक अलग किस्म का विवाद हो गया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा के लोगों ने केजरीवाल के ऊपर पत्थरों से हमला कराया ताकि वे प्रचार नहीं कर सके। दूसरी ओर भाजपा ने कहा कि केजरीवाल के इशारे पर उनके ड्राइवर ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गाड़ी पर हमले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कुछ लोग काले झंडे दिखाते हुए केजरीवाल की गाड़ी के बेहद करीब पहुंच गए और पत्थरबाजी करने लग गए। उस समय केजरीवाल नई दिल्ली क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उनकी पार्टी ने कहा है, ‘बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते समय केजरीवाल पर ईंट, पत्थर से हमला किया। उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। केजरीवाल इस कायराना हमले से डरने वाले नहीं हैं। दिल्ली की जनता इसका करारा जवाब देगी’।
दूसरी ओर नई दिल्ली सीट पर भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर पार्टी कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा कार्यकर्त्ता सवाल पूछ रहे थे, तब केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से तीन युवकों को टक्कर मार दी। दोनों को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया। प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘हार सामने देख कर वे लोगों की जान की कीमत भूल गए’। लेडी हार्डिंग अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि तीनों भाजपा कार्यकर्ताओं के पैरों में चोट आई है। अभी उन्हें फर्स्ट एड दिया गया है। उनकी जांच की जा रही है। इस बीच घायलों में से एक भाजपा कार्यकर्ता ने दावा किया कि वे लोग केजरीवाल से नौकरियों के बारे में पूछने गए थे। लेकिन केजरीवाल ने ड्राइवर को उन्हें टक्कर मारने का संकेत दिया।