नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई कथित मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस मसले पर पहले बयान में सिर्फ इतना कहा कि यह घटना उनके सामने नहीं हुई है। गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में बिभव को गिरफ्तार किया है। उनकी रिमांड की अवधि गुरुवार तक है।
बहरहाल, समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा है- यह घटना मेरे सामने नहीं हुई है। मामले के दो पहलू हैं। पुलिस को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और न्याय होना चाहिए। केजरीवाल ने आगे कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में है। इसलिए वे इस पर कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहते। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया है कि पुलिस गुरुवार को उनके बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी।
हालांकि, उन्होंने पूछताछ का कारण नहीं बताया। लेकिन माना जा रहा है कि स्वाति मालीवाल मारपीट केस में ही उनसे पूछताछ होगी। सुनीता केजरीवाल से भी दिल्ली पुलिस पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामले में 16 मई को एफआईआर दर्ज कर बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।