नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और अगले दो घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी कि किसकी सरकार बन रही है। आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है तो भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने अपने वोट प्रतिशत में सुधार की उम्मीद जताई है। गौरतलब है कि दो चुनावों से उसका खाता नहीं खुल रहा है।
मतदान के दिन यानी पांच फरवरी की शाम को आए एक्जिट पोल के अनुमानों में भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है। पांच और छह फरवरी को आए कुल 14 एक्जिट पोल में से 12 में भाजपा की सरकार बनने की बात कही गई है। एक्जिट पोल अनुमानों में भाजपा और आप के बीच सीधा मुकाबला बताया गया है और भाजपा को 45 से 49 फीसदी तक वोट मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है।
बहरहाल, चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली में 19 केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी। सभी ईवीएम 19 जगहों पर कड़ी सुरक्षा में 70 स्ट्रांग रुम्स में रखे गए हैं। दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटरों में से 60 फीसदी से ज्यादा ने इस बार मतदान किया है, जो पिछली बार के मुकाबले कम है। मतगणना के लिए चुनाव आयोग की तरफ से पांच हजार कर्मचारियों को लगाया गया है। वीवीपैट की पर्चियों की गिनती के लिए हर विधानसभा में पांच वीवीपैट को रैंडमली चुना जाएगा। मतदानकर्मियों की सुविधा के लिए शनिवार को सुबह चार बजे से मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी।