नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है। नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित की ओर से दायर मानहानि के मामले में यह याचिका दायर की गई है। मामले की सुनवाई 27 जनवरी को होगी। संदीप दीक्षित ने अपनी शिकायत में कहा है कि 26 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके और कांग्रेस पर मानहानि करने वाले आरोप लगाए थे।
संदीप दीक्षित ने कहा है कि मुख्यमंत्री आतिशी और संजय सिंह ने कहा था कि संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को हराने के लिए भाजपा से करोड़ों रुपए लिए हैं और वे बीजेपी के साथ मिलकर आप को हराने की साजिश रचने में शामिल हैं। उन्होंने पहले कहा था कि आतिशी और संजय सिंह अपनी बात के सबूत पेश करें नहीं तो वे आपराधिक और दिवानी दोनों तरह के मुकदमे करेंगे।
इस बीच कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली चुनाव के लिए तीन गारंटियों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने गुरुवार को सरकार बनने पर दिल्ली की जनता को पांच सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, मुफ्त में राशन किट और तीन सौ यूनिट तक फ्री बिजली की गारंटी दी। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने पर कांग्रेस अपनी सभी गारंटियां पूरी करेगी। इस दौरान उनके साथ प्रभारी काजी निजामुद्दीन और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी मौजूद थे।