दिल्ली में साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के रास्ते एक बार फिर अलग हो गए है। लोकसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों को दिल्ली में मिली करारी हार के बाद एक बार फिर आमने-सामने हो गए हैं।
आप में इसका जवाब विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने का फैसला करके किया तो वहीं कांग्रेस ने पानी की किल्लत पर आप को घेर कर यह साफ कर दिया कि अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी।
आज दिल्ली की सड़कों पर कांग्रेस आप के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से गर्मी का पारा जिस तरीके से बढ़ रहा है उसने कई अधिक दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत बढ़ रही है।
आलम यह है कि कई इलाकों में टैंकर से पानी की सप्लाई हो रही है। लेकिन टैंकर टाइम पर ना आने के कारण लोग परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की किल्लत पर आप सरकार भाजपा के निशाने पर तो थी ही लेकिन अब कांग्रेस के भी आ गई है।
यह भी पढ़ें :-
जल संकट पर आप की बैठक: आतिशी बोलीं- हमने हरियाणा, हिमाचल से पानी देने की अपील की…