नई दिल्ली। दिल्ली की शराब नीति में हुए कथित घोटाले से दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान का दावा किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दावा किया जा रहा है कि भारत के नियंत्रक व महालेखापरीक्षक यानी सीएजी की रिपोर्ट लीक हो गई है और उस रिपोर्ट में कहा गया है कि शराब नीति में गड़बड़ी से सरकार को 2,026 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ था।
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शराब घोटाले से सरकार के खजाने को 2,026 करोड़ का घाटा हुआ है। उन्होंने सीएजी रिपोर्ट के आधार पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया। शनिवार को अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने स्वच्छता की बात की लेकिन शराब पर आ गए। उन्होंने सुशासन की बात की लेकिन शराब पर आ गए।
सीएजी की कथित रिपोर्ट के आधार पर दावा किया जा रहा है कि शराब नीति में काफी गड़बड़ियां थीं, जिनमें लाइसेंस देने में खामी भी शामिल है। इस कथित रिपोर्ट के मुताबिक तत्कालीन उप मुख्यमंत्री ने जिस मंत्री समूह का नेतृत्व कर रहे थे, उसने विशेषज्ञों के पैनल के सुझावों को खारिज कर दिया था। कैबिनेट ने नीति को मंजूरी दे दी थी और कई अहम फैसलों पर तब के उप राज्यपाल की मंजूरी भी नहीं ली गई थी। गौरतलब है कि इस मामले में पहले मनीष सिसोदिया और उसके बाद अरविंद केजरीवाल दोनों गिरफ्तार हुए और जेल में रहे थे। दोनों जमानत पर छूटे हैं।