नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गुरुवार लगातार दूसरे दिन गंभीर श्रेणी में रही, जिसके बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया। इसके तहत सभी स्कूलों में पांचवीं तक की छुट्टी हो जाएगी और कई तरह की गाड़ियों की दिल्ली में एंट्री पर पाबंदी लग जाएगी। गुरुवार को दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 424 रही। राजधानी में उत्तरी दिल्ली के जहांगीपुरी इलाके में एक्यूआई 567 दर्ज की गई। जो खतरनाक श्रेणी है। पंजाबी बाग में 465 और आनंद विहार में 465 एक्यूआई दर्ज किया गया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक धुंध और धुएं के चलते दिल्ली हवाईअड्डे पर तीन सौ से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। उड़ानें औसतन एक घंटे देर हुईं। इससे पहले भारी कोहरे की वजह से बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर 10 उड़ानों को डायवर्ट किया गया था। गुरुवार को दिल्ली हवाईअड्डे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम है। हमारा यात्रियों से निवेदन है कि फ्लाइट के आने जाने के संबंध में संबंधित एयरलाइन से अपडेट ले लें।
बहरहाल, मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ। तापमान में गिरावट की वजह से वायु प्रदूषण ज्यादा बढ़ा है। राजधानी में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। दिल्लीवासियों को धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होने के बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट, सीएक्यूएम ने राज्य में शुक्रवार से ग्रैप का तीसरा चरण लागू कर दिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार शहर में वायु गुणवत्ता में गिरावट से निपटने के लिए ग्रैप के तीसरे चरण के तहत प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करेगी।