बक्सर। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को उत्साह, प्रेरणा,कर्तव्यबोध और भारत बोध की भावना को जागृत करने वाला बताते हुए कहा कि इसकी प्रेरक कहानियां देशवासियों को प्रेरित करती है।
श्री चौबे ने मन की बात का 100वां संस्करण अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में आज पार्टी कार्यकर्ताओं व जनमानस के साथ सुनी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2014 में विजयादशमी के शुभ अवसर पर मन की बात की यात्रा शुरु हुई थी तबसे से लेकर आज तक इसका हर संस्करण अपने आप में विशेष रहा है। पूरे देश से, हर कोने से, हर आयु के लोग मन की बात से जुड़े है। इसके माध्यम से बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत आंदोलन, खादी के प्रति प्रेम, प्रकृति की बात, आज़ादी का अमृत महोत्सव, अमृत सरोवर ऐसे कई विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने विचार साझा किए।
श्री चौबे ने कहा कि मन की बात जिस विषय से जुड़ा वह जन आंदोलन बन गया है। हर संस्करण के तरह यह संस्करण भी अपने आप में विशेष और प्रेरणादायी रहा। देश मे बड़ी संख्या में लोग जुड़े। मन की बात-जन जन की बात हो गई है। (वार्ता)