राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

लालू ने परिवार संग मनाया जन्मदिन, बधाइयों का तांता

Lalu Prasad :- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रविवार को पटना में परिवार की मौजूदगी में केक काटकर अपना 76वां जन्मदिन मनाया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजद सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। लालू ने शनिवार और रविवार की रात पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी पत्नी राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद समेत परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में केक काटकर जन्मदिन मनाया।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें, सामाजिक न्याय का निर्भीक योद्धा, बताया। उन्होंने लिखा, वरिष्ठ राजनेता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष थिरु लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
स्टालिन ने कहा, लालू ने ‘इज्जत’ के लिए जो जोर दिया, वह उनकी राजनीति को थंथई पेरियार द्वारा चलाए गए हमारे स्वाभिमान आंदोलन के बहुत करीब लाता है। चाहे पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण हो या जातिगत जनगणना की मांग या धर्मनिरपेक्षता को कायम रखना, थिरु लालू प्रसाद का लगातार आवाज उठाना, उन्हें सामाजिक न्याय का एक निर्भीक योद्धा बनाता है।

राजद सुप्रीमो का जन्मदिन मनाने के लिए उनकी बेटी रोहिणी आचार्य भी पटना पहुंची हैं। रोहिणी ने राजद प्रमुख को गुर्दा दान कर उनकी जान बचाई थी। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा, ‘पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में सफल गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद पार्टी सुप्रीमो का जन्मदिन पटना में मनाया जा रहा है। राजद पूरे बिहार में पंचायत, प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर भी इसी तरह का समारोह आयोजित कर रहा है।

गगन ने कहा, अन्य राज्यों में जहां राजद के सदस्य हैं, वहां सामूहिक दावतें आयोजित की जा रही हैं। पार्टी के लोग अस्पतालों में गरीब मरीजों के बीच फल, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के बीच स्टेशनरी (पढ़ाई से संबंधित वस्तुएं) बांट रहे हैं। इसके अलावा, वे इस अवसर पर कपड़े और रक्त दान करेंगे। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें